हॉस्टल बिज़नेस कैसे शुरू करे | how to start hostal business


दोस्तों हमारे भारत में हर लोग आपको जीवन को एक सफल रास्ते पर ले जाने के लिए शिक्षा ग्रहण कर रहे है और आज कल शिक्षा के क्षेत्र को काफी लोग बिज़नेस बना चुके है और इससे काफी लोगो की मदद भी हो जाती है अगर आप एक ऐसे बिज़नेस की तलाश कर रहे है जिसे शिक्षा के क्षेत्र में खोल सके तो आज आप लोग के लिए एक ऐसे ही बिज़नेस आइडियाज को ले कर आ चुके है दोस्तों हम बात करे है हॉस्टल बिज़नेस आइडियाज के बारे में यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप किसी भी क्षेत्र में खोल सकते है साथ ही इसे खोलने के बाद अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते ह आपको कुछ मह्त्वपूण जानकारी होना चाहिए है सबसे पहले जानते है

हॉस्टल क्या होता है | what is hostal

अगर आप हॉस्टल के बारे में नहीं जानते तो आप ऐसे समझ सकते है की जो भी लड़का या लड़की किसी पढ़ाई के लिए बाहर जाते है और उसके रहने और खाने की व्यवस्था जहा होती है उसी सर्विस को हॉस्टल बिज़नेस कहते है हॉस्टल में बहुत अलग-अलग जगह से लड़का और लड़की आते हैं जिससे आपका संबंध और दोस्ती बढ़ती है जिससे आपको अलग-अलग भाषा और जानकारियां प्राप्त होती है अगर आप प्राइवेट हॉस्टल को चला रहे हैं तो प्राइवेट हॉस्पिटल में ज्यादा पैसा लगता है और सरकारी हॉस्टल को आप चला रहे हैं तो सरकारी हॉस्टल में काफी कम पैसा लगता है अगर आप हॉस्टल का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी कार्य करना होगा

हॉस्टल बिज़नेस प्लान | hostal business plan

अगर आप हॉस्टल बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं सबसे पहला कार्य आपको करना होगा कि आपको अपने हॉस्टल बिजनेस का एक बिजनेस प्लान बनाना होगा जिससे आपको सारी कार्य के बारे में अच्छे से समझ और जानकारी मिल पाए इसके लिए आप शुरू से लेकर लास्ट तक का जो भी कार्य होता है उसमें ऐड कर सकते हैं और पूरी जानकारी के बाद ही हॉस्टल बिजनेस को शुरू करें इसके लिए पहले से जो बिजनेस को चला रहे हैं उनसे आप संपर्क कीजिए और उनसे जानकारी लेने की कोशिश कीजिए जिससे आपको आगे हॉस्टल बिज़नेस में कोई समस्या ना हो

हॉस्टल बिज़नेस तीन प्रकार के होते हैं

  • लड़कों का होस्टल
  • लड़कियों का हॉस्टल
  • बच्चों का हॉस्टल

लड़को का हॉस्टल | boys hostal business plan

लड़को की हॉस्टल की बात तो इसके नाम से आपको पता चलता है की इसमें सिर्फ लड़के ही रहेंगे इसे आप दसवीं ,बारहवीं और स्नातक के लड़के को आप रख सकते है अगर आप boys hostal को खोल रहे है आपको इसके लिए उत्तम व्यवस्था करनी होगी इसके लिए आपको खेलने ,जिम ,लाइब्रेरी आदि की व्यवस्था अच्छे से करनी होती है इस हॉस्टल में ज्यादा तर सीनियर ग्रुप के बचे होते है इसमें इसको अच्छे से पोस्टिक आहार वाले भोजन भी देना होगा और आपको इस बच्चे के लिए सम्पूर्ण सुरक्षा की व्यवस्था करनी होगी बॉयज हॉस्टल को आप किसी भी कॉलेज या कोचिंग सेण्टर के बहार खोल सकते या हर शहर में एक ऐसा जगह होता है जहां पर बहुत सारे कोचिंग क्लास चलते है वहा आस पास आप अपने हॉस्टल को खोल सकते है प्रिवेट बॉयज हॉस्टल की चार्ज की बात करे तो 5000 से 10000 पर महीना होता है ऐ आपके हॉस्टल के सुविधा पर निर्भर करता है

लड़कियों का हॉस्टल | ledies hostel business plan

अगर आप लड़कियों का हॉस्टल खोलना चाहते है तो आपको कुछ कार्य अलग करने होंगे जैसे आपको अच्छी सुविधा के साथ अच्छी सुरक्षा भी देना होगा जैसा की आपको पता होगा आज कल लोग लड़कियों को लेकर ज्यादा सतर्क रहते है और वह अच्छा भी है जहाँ पर अच्छी सुरक्षा मिलती है वही पर लोग अपनी लड़की को रख कर जाते है इसके लिए आपको अपने हॉस्टल की सुरक्षा रखनी होगी

बच्चों का हॉस्टल | child hostel business plan

बच्चो के हॉस्टल के बारे में आप लोग काफी सुने होंगे और बहुत फैमली अपने बच्चे को हॉस्टल में रखना पसंद करते है इसका कारन है बच्चे की पढ़ाई की बेस मजबूत करना अगर शुरुआती दिनों में बच्चे को हॉस्टल में डाल देने पर बच्चे आत्मनिरता और समझ जल्दी आ जाती है अगर आप छोटे बच्चे का हॉस्टल खोलना चाहते है आपको हॉस्टल सुविधा के साथ साथ पढ़ाई की सुविधा देनी होगी इसमें आपको ज्यादा सुरक्षा की भी जरूरत नहीं होती है अगर आप एक भी सुरक्षा गार्ड रखते है आप बच्चे के हॉस्टल को चला सकते है

पर्यटन हॉस्टल बिज़नेस | backpacker hostel business in india

पर्यटन हॉस्टल बिज़नेस की बात करे तो यह एक ऐसा हॉस्टल होता है पर्यटन स्थल के आस पास खोल सकते है इस बिज़नेस का सेटअप बिलकुल एक होटल की तरह होता है ज्यादा तर लम्बे सफर करने वाले पर्यटन हॉस्टल का रूम में रहना पसंद करते है इसमें होटल के मुकाबले पर्यटन का खर्च कम लगता है तो अगर आप हॉस्टल का बिज़नेस शुरू करना चाहते है आप शुरू कर सकते है

हॉस्टल बिज़नेस के लिए एरिया और जगह का चयन

हॉस्टल बिजनेस करने के लिए आपको एक ऐसे एरिया की जरूरत पड़ेगी जहां पर लड़कों की जनसंख्या अधिक हो और पढ़ने लिखने वाले बच्चे ज्यादा हो इसके लिए आप ऐसे एरिया का चयन करें जहां पर कोचिंग क्लासेस कॉलेजेस आदि ज्यादा हो और जगह का चयन करते समय ध्यान रखें कि कम से कम आपके पास 1000 से 2000 स्क्वायर फीट तक की जगह की आवश्यकता होगी जैसा आप अपने हॉस्टल बिजनेस को शुरू करना चाहते हो उतनी जगह के आवश्यकता होगी

अगर आपके पास पहले से जगह मौजूद है तो आप उसकी अच्छे से मरम्मत करा सकते हैं और आपके पास अगर जगह नहीं है तो आप इसे किराए पर भी ले सकते हैं किराए पर जगह लेते समय ध्यान रखें कि आप मकान मालिक से किरायानामा या लीज एग्रीमेंट के दूर करा ले और आप प्रयास करें कि आपका जो हॉस्टल हो रोड के आस पास नहीं हो जिससे आपके बच्चों को आने में कोई समस्या ना

हॉस्टल बिज़नेस शुरू करने के लिए जरुरी सामान

अगर आप हॉस्टल बिज़नेस शुरू कर रहे है तो इसके लिए कुछ सामान की अवसक्ता होगी सबसे पहले आपको अपने हॉस्टल के लिए स्लीपिंग बेड लेने की आवश्यकता होगी हॉस्टल बिज़नेस के लिए अलग अलग तरीके के बेड आते हैं आप अपने आवश्यकता के हिसाब से बेड का चयन कर सकते हैं आप चाहे तो एक के ऊपर एक वाला भी बेड दे सकते हैं जो कि काफी अपने हॉस्टल में देखा होगा और बच्चों को हॉस्टल में यही बेड चलता है दोस्ती हॉस्टल की सबसे जरूरी चीज होती है बिजली और पानी अधिकतर हॉस्टल में बिजली पानी की कमी रहती है तो इसका सुविधा अच्छे से दे सकते हैं जिससे आपके बच्चों को रहने और पढ़ने में कोई समस्या ना हो

इसके अलावा और भी कुछ जरूरी सामान होते हैं जिसे आप दे सकते हैं जैसे

  • टेबल कुर्सी
  • कैंटीन की व्यवस्था
  • प्ले ग्राउंड
  • आर ओ वाटर फैसिलिटी
  • ट्रैवलिंग के व्यवस्था आदि

ऐसे कुछ व्यवस्था करके आप अपने हॉस्टल के सर्विस को अच्छा कर सकते हैं और भी आप सर्विस दे सकते हैं अपने आवश्यकता के अनुसार से लेकिन ऐसे कॉमन सर्विस को हर हॉस्टल में देना अनिवार्य होता है

हॉस्टल बिजनेस शुरू करने में निवेश | hostal startup cost

हॉस्टल बिज़नेस में निवेश की बात करें तो यह निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के हॉस्टल को खोल हैं सबसे पहले आपको निर्णय लेना है आप कौन सा हॉस्टल खोलना चाहते हैं आप अपने आवश्यकता के अनुसार से हॉस्टल को खोल सकते हैं अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में हॉस्टल को खोलते हैं तो आपको अधिक खर्चा करने की आवश्यकता होगी और पर्यटक के क्षेत्र में खोलना चाहते हैं तो आपको शिक्षा का क्षेत्र से कुछ कम लागत होगा लागत निर्भर करता है आप के हॉस्टल के सुविधा पर आप जितना सुविधा दीजिएगा उतना आपका खर्च होगा मान के चलिए तो आपको हॉस्टल बिजनेस शुरू करने में से 10 लाख से ऊपर के करीब खर्च होने वाला है दोस्तों अगर आपका खुद का जगह है तो यह खर्च कुछ काम भी हो सकता है

अगर आप कम निवेश में अपने हॉस्टल बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं आप इस बिजनेस को अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपके पास आवश्यक जगह होना जरूरी है और आप उसमें कुछ सुविधा को देकर हॉस्टल बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं अगर आप HOME से हॉस्टल बिजनेस को शुरू करते हैं इसमें आपको दो से तीन लाख का निवेश होगा

हॉस्टल बिज़नेस में लाभ एवं मुनाफा | profit margin in hostel business

हॉस्टल बिज़नेस में मुनाफे की बात करें तो यह निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के हॉस्टल बिजनेस को शुरू किए हैं अगर आप शिक्षा क्षेत्र में हॉस्टल बिजनेस को शुरू किए हैं इसमें आपको अच्छा मुनाफा होने की चांस है दोस्तों शिक्षा क्षेत्र में हॉस्टल बिजनेस की बात करें तो यह परमानेंट हॉस्टल बिजनेस होता है इसमें आपको एक बार मार्केटिंग करने की आवश्यकता होती है उसके बाद कंटिन्यू आपके हॉस्टल चलते रहते हैं इसमें आपको अच्छा मुनाफा भी होता है और आप पर्यटक हॉस्टल को खोलते हैं इसमें आपको ग्राहक पर निर्भर रहना पड़ेगा जितना आपके पास ग्राहक आएंगे उतना आपको मुनाफा होगा यह सीजन वाइज कमाई होता है

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा एक लड़के को हॉस्टल में रहने के लिए पांच से ₹10000 देना होता है तो अगर आप सारे सुविधा को अच्छे से देते हैं और जितना आपके हॉस्टल में बच्चे रखने की जगह होगी उतना ही ज्यादा कमाई होगा अगर आप 50 बच्चे का हॉस्टल भी बना कर चलते हैं तो इसमें आपको 4 से ₹500000 पर मंथ की कमाई होगी यह निर्भर करता है आप किस प्रकार के हॉस्टल खोले हैं और कितना सुविधा कर देते हैं

हॉस्टल बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें | marketing strategy for hostel business

  • अगर आप हॉस्टल बिज़नेस को शुरू कर लिए हैं इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य करना होगा आपको सबसे पहले आपको अपने हॉस्टल की अच्छे से मार्केटिंग करनी होगी जिससे जो भी लड़के को हॉस्टल की आवश्यकता होगी वह आसानी से आपको होटल के पास आ सके और वहां सुविधा ले सके
  • हॉस्टल बिजनेस शुरू करने के बाद सबसे पहला काम आपकी एक करें कि आप अपने हॉस्टल के बाहर बैनर या पोस्टर लगवाए जिससे लड़कों को पता चल सके कि यहां पर हॉस्टल खुला हुआ है और पास के कोचिंग कॉलेज ट्यूशन आदि सारी जगह पर जानकारी दें
  • दूसरा कार्य अपने हॉस्टल की अच्छी से अच्छी सुविधा देने की कोशिश करें यह एक ऐसा बिजनेस होता है जिसमें लड़का ही लड़के को लेकर आता है तो आपको ज्यादा मार्केटिंग करने की आवश्यकता नहीं होती है अगर आप अच्छा सुविधा अपने हॉस्टल में देते हैं तो आप बहुत जल्दी अपने बिजनेस में सफल हो पाएंगे
  • हॉस्टल बिज़नेस में यह सुविधा दे सकते हैं जैसे कैंटीन, जिम ,लाइब्रेरी आदि इससे लड़के आपके हॉस्टल में ज्यादा आएंगे और इनको हर सुविधा मिलेगी वहीं पर जाएंगे इसके लिए आप पैसा भी चार्ज कर सकते हैं
  • हॉस्टल बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी जगह को सड़क के आस पास ही रखें जिससे हर लड़के का नजर आपके हॉस्टल पर आते जाते थे उससे आपको ज्यादा मार्केटिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी
  • आप आसपास के छोटे-बड़े कोचिंग इंस्टिट्यूट से टाई अप कर सकते हैं जिससे आपको सीमित बच्चे आसानी से मिल सके

अपने हॉस्टल के नियम बनाएं | private hostel rules and regulations in hindi

दोस्तों अगर आप हॉस्टल बिज़नेस को शुरू कर रहे हैं इसके लिए आपको एक रूल्स और नियम बनाना होगा जिससे सारे लड़के डिसिप्लिन में हो इसके लिए आप ऑनलाइन भी सर्च कर सकते हैं हर हॉस्टल का रूल्स और नियम अलग-अलग होता है आप खुद से भी रूल्स नियम बना सकते हैं या दूसरे का कॉपी भी कर सकते हैं आप आवश्यकता के अनुसार से रूल्स और नियम बना सकते हैं

हॉस्टल बिज़नेस के लिए आवश्यक लाइसेंस एवं पंजीकरण

अगर आप हॉस्टल बिज़नेस को करना चाहते है आपको इसके लिए कुछ लाइसेंस भी बनवाना होगा इसके लिए आपको अपने निजी डिपार्टमेंट या नगर निगम से अनुमति लेने की आवश्कता होगी अगर आपका हॉस्टल काफी बड़ा है इसके लिए आपको GST भी लेना पड़ सकता है अगर आप सीनियर ऐज ग्रुप के बच्चे की हॉस्टल खोल रहे है इसके लिए नजदीकी थाने से अनुमति लेना होगा और जो भी कोचिंग ,कॉलेज से आपका सम्पर्क है जिससे आप एग्रीमेंट जरूर कर ले

हॉस्टल बिज़नेस के लिए कर्मचारी का चयन

दोस्तों हॉस्टल बिज़नेस एक बहुत ही बड़ा बिजनेस है जिसे आप अकेले नहीं चला सकते इसके लिए आपको कुछ कर्मचारी का भी चयन करना होगा इसके लिए सबसे मेन वार्डन होता है अगर आप खुद से वार्डन बनकर अपने हॉस्टल को मैनेज करना चाहते हैं तो उसे आप कर सकते हैं और किचन में काम करने के लिए कुछ कर्मचारी की आवश्यकता होगी तो जिनको खाना बनाने की जानकारी हो आप उसे चयन कर सकते हैं

Conclusion (निष्कर्ष)

आज के बिजनेस आइडिया में हमने हॉस्टल बिजनेस के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया इसमें हमने जाना कि हॉस्टल बिजनेस को कैसे शुरू किया जा सकता है हॉस्टल बिजनेस शुरू करने के लिए कौन-कौन सी जरूरी सामान और जगह की आवश्यकता होगी हॉस्टल बिज़नेस में क्या निवेश और लाभ है हॉस्टल कितने प्रकार के होते हैं हमने यह भी जाना के हॉस्टल बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें हमें उम्मीद है आपको इस पोस्ट पर हॉस्टल बिजनेस के बारे में काफी डिटेल से जानकारी मिली अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को शेयर करें और कमेंट करें

0 Comments