दोने पत्तल का बिज़नेस कैसे शुरू करे| how to start paper plate business


आज हम ऐसे बिषय पर चर्चा करने वाला हु जिस पर आपका ध्यान रोज ही जाता है क्या अपने कभी सोचा है शादी बिवाह में इतने सारे पत्तल disposable पलास्टिक गिलास पेपर कप अगर शादी नहीं रहता तो कितने सारे बर्तन मांगने पड़ते और उसको साफ करने लिए अनेको आदमी जरूरत सो अलग होती लेकिन अभी ऐसा नहीं है मार्किट में अनेको प्रकार के पत्तल ,गिलास मिलते है जो इतने बड़े काम को आसान बनाते है मगर अपने कभी सोचा है की दोने पत्तल कहा बनाता है और दोने पत्तल का बिज़नेस कैसा किया जाता है

आज की बिज़नेस आइडियाज दोने पत्तल बनाने की बिज़नेस के बारे में बात करने वाले है अगर आप एक बेरोजगार है या किसी ऐसे काम के तलाश में जिसे शुरू कर के अच्छा मुनाफा कमाया जा सके दोने पत्तल का बिज़नेस एक बहुत ही न्य और फ़ायदा वाली बिज़नेस है अगर आप इसे सही जानकारी के साथ खोलते है तो आपको काफी लाभ हो सकता है दोस्तों किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप उस बिज़नेस की पूरी जानकारी जरूर ले अगर आप भी खोलना चाहते है दोने पत्तल का बिज़नेस तो आए कुछ महत्वपूर्ण बातो को समझ लेते है

दोने पत्तल का बिज़नेस में क्या है

अपने बहुत सारे पार्टी में गए होंगे तो अपने वहा अक्सर देखा होगा की शादी बिवाह की थाली ,गिलास होता है उसको लोग एक बार उपयोग कर के फेक देते है हमारा बिज़नेस वही है मार्किट में बहुत प्रकार के थाली गिलास के लिए लोगो की ऑर्डर आता है इस बिज़नेस में मसीनरी के मदद के अनेको प्रकार के पत्तल ,गिलास ,पेपर कप आदि बनाए जाते है और उसे मार्किट में सेल कर मुनाफा कमाया जाता है

बिज़नेस को शुरू करना काफी सरल है अगर आप थोड़ी इन्वेस्मेंट के साथ इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप काफी जल्द सफल हो सकते है इस बिज़नेस की भविष्य काफी अच्छा है और जितना लोगो की मांग है अभी इस आइटम की उतना बाजार में मिल नहीं प् रहे है अगर आप इसे सही समय पर खोलते है तभी आप एक पके व्यापारी बन पाएगे

दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें

दोने पत्तल का बिज़नेस एक बहुत ही नई और चलने वाले बिज़नेस है इसे शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इसके इसके लिए पैसा की व्यवस्था करना होगा इस बिज़नेस को शुरू करने ले किए आपको कम से कम 10 लाख की इन्वेस्मेंट लगेगा दोस्तों बहुत सारे सोसल मिडिया पर आपको दिखया जाएगा की इतने काम में आप शुरू कर सकते है मगर ऐसा नहीं होता वह आप लोग बिना बताए पैसा ऐठने की कोसिस करते है

अगर आप हिंदी आइडियाज वेबसाइट के मेंबर है तो मेरा हम की आपको सही दिशा की जानकारी मिले अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो कुछ जरुरी कदम चलने होंगे

दोने पत्तल बिज़नेस के लिए सही एरिया का चयन

इस बिज़नेस को लघु उधोग के अंर्तगत चलाए जाते है आप इसे गांव या शहर दोनों जगह में खोल सकते है एरिया चयन करते समय ध्यान रखे की आपको मार्किट से ज्यादा दुरी पर न हो और आपको सही मात्रा में बिजली और पानी की सुबिधा मिलती रहे वसै तो इस बिज़नेस में आपको पानी की आवश्कता नहीं होती लेकिन आपको साफ सफाई के लिए पानी की व्यवस्था रखनी होगी

आवश्कता के अनुसार जगह का चयन

इसके लिए आपको कम से कम 2000 स/फ जगह की आवश्कता होगी इतने जगह से आप अपने व्यापर को शुरू कर सकते है अगर आपको पास इतना जगह घर उपलब्ध है तो आप बहुत आसानी के साथ वहा खोल सकते है अगर नहीं है तो आपको किराए पर जगह लेना होगा आपको 2000 से 3000 रुपया /महीने के किराए पर ऐ जगह मिल जाएगा रेट जगह पर निर्भर करता है

अगर आपको सही जगह मिल जाए तो आपको वहा बिजली फिटिंग करने की आवश्कता होगी इसके लिए आपको कम से कम 5kw की बिजली लेना होगा बिजली की अच्छी तार से कराए क्युकी इसी पर पूरा आपके काम का लोड होने वाला है

दोने पत्तल का बिज़नेस के लिए आवश्कयक मशीनरी

अगर अपने सारा सेटअप कर लिए तो आपको अपने बिज़नेस के एक ऐसा मशीन लेना होगा जिसके मध्यम से आप अपने बिज़नेस को चला सके आपको सोसल पर बहुत सारे ऐसे वीडियो मिल जाइए जो दोने पत्तल का बिज़नेस के लिए मशीनरी बेचती है मगर दोस्तों वहा से राय ले सकते है उसको समझ सकते है लेकिन वहा से मसीनरी नहीं ख़रीदिए वह लोग नई व्यापारी का बहुत ज्यादा पैसा खा जाते है

अगर आपको मशीनरी लेना है तो इसके लिए indiamart वेबसाइट पर जा सकते है यहां पर आपको बहुत सारे रेंज को मशीनरी मिल जाएगा और indiamart एक बहुत ही बिस्वसनी वेबसाइट है मशीनरी खरीदते समय ध्यान रखे आपको एक जगह से मशीन नहीं खरीदना है पहले आप बहुत जगह धूमिए उसके बाद की मशीन को ख़रीदिए उससे आपको मशीन के बारे में काफी जानकारी भी हो जाएगी

दोने पत्तल का बिज़नेस के लिए आपको बहुत प्रकार के मशीनरी मिलेगा कुछ बिना बिजली के चलना वाला होता है तो कुछ बिजली पर चलता है आप सबसे पहले अपना जरूरत देखिए जिस मशीन की आपको जरूरत है उसी को ख़रीदिए वहा पर जाने के बाद बहुत सारे मशीन लेने को बोलते है लोग मगर आप अपने सोच बुझ के साथ ही काम करे शुरू में कम से कम 2 डाई वाला मशीन ले सकते है आपलोग उससे काम जल्दी होगा

दोने पत्तल मशीन की कीमत

दोस्तों सबसे पहले कीमत की बात करे तो यह आपको डिपेंड करता है की कितने कपीसिटी की मशीन को खरीद रहे है और कहा से खरीद रहे है अगर आपको 5000 पेपर पलेट प्रतिदिन बनना है और इतना आपका सेलिंग है तो आपको 8 से 9 लाख मशीनरी में खर्च होने वाले है मशीनरी बहुत प्रकार के होते है आप कम से कम कीमत वाली मशीन से ही अपने बिज़नेस को शुरू करे

अगर मशीनरी लेने में किसी भी तरीके के मदद लेनी चाहिए तो आप हमसे contact कर सकते है हमरी टीम आपको पूरी मदद करेगी

दोने पत्तल का बिज़नेस के लिए कच्चे मॉल कहा से ले

अपने अपने मशीन की फिटिंग करने के बाद आप अपने काम को शुरू कर सकते है इसके लिए दोस्तों आपको रो मटेरियल की जरूरत पड़ेगा जिससे आप आपने बिज़नेस को शुरू कर सके वसै तो दोने पत्तल बनाने के लिए बहुत प्रकार के मशीन आते है आपको जो भी मॉल को तैयार करना है उसका मार्किट से आप पहले आर्डर ले ले उसके बाद रो मटेरियल मगाए

उससे दोस्तों आपको मॉल रुकने का टेंसन नहीं होगा रो मटेरियल के लिए आप अपने पास के बड़े शहर में भी पता कर सकते है वहा पर भी मिलता है या आप जहा से मशीनरी ख़रीदेंगे वह आपको रो मटेरियल की मांग को पूरा करा देंगे

इसके लिए आप ऑनलाइन indiamart पर भी चेक कर सकते बहुत सारे कम्पनी वहा पर भी अपना रो मटेरियल सेल करती है सबसे पहले बात का ध्यान रखे की मॉल की गुणवत्ता अच्छा हो इसे ही आपके अच्छे ग्राहक बनेगे शुरू में आप कम कीमत पर अच्छे रो मटेरियल खरीदने की कोसिस करे अगर आप शुरू में पूरा मन से अपना काम कर देते हो फिर बिज़नेस चलने लगेगा

दोने पत्तल का बिज़नेस के लिए आवश्कयक लाइसेंस

दोने पत्तल का बिज़नेस एक लघु उधोग बिज़नेस में आता है अगर आप छोटे अस्तर से इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपको सिर्फ MSME पंजीकरण की आवश्कता होगी इसके साथ आप जुड़ के अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते है अगर आप अपने मॉल को बहार या बड़े लेबल पर अपने काम को कर रहे है तो आपको एक GST लेना होगा इसके लिए आप किसी भी CA को रख सकते है

दोने पत्तल बनाने की बिज़नेस में टोटल लागत

अगर बात करे इस बिज़नेस में खर्च की तो आपको 8 से 9 लाख तो मशीनरी में लग जाएगी और आपको जगह तैयार करने में कम से कम 1 लाख रुपया की आवश्कता होगी और इस बिज़नेस को करने के लिए आपको कुछ पैसा रो मटेरियल पर भी खर्च करना होना इसमें अगर आप 3 लाख का भी मॉल स्टॉक रखते है

तो आपको 13 लाख रुपया खर्च होगा इस बिज़नेस को शुरू करने में आपको बहुत सारे वीडियो मिल जाओगे तो 4 से 5 लाख में बिज़नेस को शुरू करने की बात करते है मगर ऐसा नहीं होता है इतना खर्च होने वाला ही है इस बिज़नेस में अगर आपके पास इतना खर्च के लिए पैसा है तो आप इस बिज़नेस शुरू कर सकते है

दोने पत्तल बनाने की बिज़नेस में लाभ

अगर आप मीडियम लेबल से आप अपना काम शुरू करते है और अपने बिज़नेस की अच्छे से मार्केटिंग अच्छे से कर दिए तो आपको काफी अच्छा मुनाफा देता है ऐ बिज़नेस अगर प्रतिदिन 3000 मॉल की सप्लाई कर देते है और आपको और आपको एक मॉल पर 1 रुपया की बचत होता है अमूमन इससे जायदा ही होता है आपको प्रतिदिन 3000 की कमाई होगा और इसमें आप 1000 कोसारे खर्च के लिए काट दिए तो फिर आपको 2000 से जायदा की कमाई आसानी से होगा

दोने पत्तल बिज़नेस के लिए लोन कैसे ले

अगर दोस्तों इसमें इन्वेस्ट करने के लिए आपके पैसा नहीं है तो आप इसके लिए लोन भी ले सकते है अगर आप बिहार से रहने बाले है तो बिहार सरकार के इस योजना के तहत मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना इसके माध्यम से आपको 10 लाख तक की लोन आसानी से मिल जाएगी इसकी सारी प्रकिया ऑनलाइन ही है आप लिंक पर जा कर इसको अप्लाई कर सकते है इसमें आपको 50 % ही वापस करना है कर 50 %सब्सिडी के रूप में मिल जाता है और इस लोन में 0 %ब्याज लगता है

अगर आप किसी दूसरे राज्य से रखने वाले है तो आपको इस बिज़नेस को शुरू करते के बहुत सारे बैंक भी लोन देती है अगर आप MSME पंजीकरण करा लिए है तो इसका आप एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना कर उसे बैंक में जमा करना होगा और आपको लोन मिल जाएगा

दोने पत्तल बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करे

दोने पत्तल का बिज़नेस मार्किट आप बहुत प्रकार से कर सकते है सबसे पहले आपको उस एरिया को समझना है झा पर आप अपने मॉल को सेल करेंगे हर शहर में एक ऐसा जगह होता है झा पर दोने ,पत्तल पलेट ,गिलास आदि ऐसे बहुत सारे आईटम बिकते है आपको सबसे पहले उस होलसेलर से संपर्क करना है अगर आप 5 भी होलसेलर बना लेते है तो आपको काफी सेलिंग बढ़ जाएगी

इसके लिए आप अपना एक होलसेल दुकान खोल सकते है इससे लोगो को आपके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी भी मिल जाएगी और आपको रिटेल मार्केटिंग कर के अच्छे मुनाफे भी मिल सकते है अगर आप दुकाम को खोल रहे है कुछ ऐसे एरिया में खोले जहा पर पहले से बहुत सारे दोने पत्तल की दुकान है अगर आप वहा खोलते है तो आपको जायदा प्रचार प्रसार नहीं करना होगा

अगर आप कुछ अलग करना चाहते है और आप अपना एक ब्रांड बनाना चाहते है तो आप इसके अपने कम्पनी का कोई नाम रख कर उसका प्रिंट करा सकते है इसे काफी लोग को आपके कम्पनी के बारे में जानकरी मिल जाएगा इसके लिए आप बॉक्स या बोरी पर अपने कम्पनी का नाम लिखवा सकते है अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा रहता है तो काफी जल्दी आपको बहुत सारे ग्राहक मिल जाइए

आप अपना काम को अपने कम्पनी से करना कहते है तो इसके लिए आपको एक बड़ा सा बैनर बनना होगा और अपने कम्पनी के बहार या किसी ऐसे जगह पर जहा बहुत सारे लोगो का नगर जाता हो वहा पर आप बनैर को लगवा सकते है इससे आपके कम्पनी के बारे में काफी लोगो को जानकारी मिल पाएगी और आप होलसेल के साथ रिटेल का भी काम अपने कम्पनी से कर पाइगे

अगर आप काम नहीं करना है तो इसके लिए आपको मार्केटिंग लड़को को भी रख सकते है शुरू में आप उन्हें परसेंटेज पर रख सकते है अगर आपको 5000 की कमाई हो रहा है तो 2000 देने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए और इसके माध्यम से आप बड़े मार्किट को आसानी से पकड़ सकते है और आपको कम्पनी में काम करने के लिए कुछ ऐसे कर्मचारी की जरूरतहोगी जिसे आप महीने पर रख सके

ऐसे कुछ मार्कटिंग आइडियाज के साथ आप अपने बिज़नेस को बहुत आसानी से चला सकते है दोने पत्तल का बिज़नेस एक बहुत ही नई और मांग वाली बिज़नेस है आपको ज्यादा समस्या नहीं होगा मार्कटिंग करने में अगर आप अच्छे से कुछ दिन काम करते है तो काफी जल्दी आप इस बिज़नेस में सफल हो जाइए

Conclusion(निष्कर्ष)

आज की बिज़नेस में हमने दोने पत्तल का बिज़नेस कैसे शुरू करे उसके बारे में जाना अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से बहुत कुछ सिखने को मिला होगा आपको ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं होती है इस बिज़नेस में अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है काफी आसानी के साथ शुरू कर सकते है

अगर आपको यह बिज़नेस आइडियाज अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोतो में जरूर भेजे और आपको किसी भी प्रकार के समस्या हो आप हमें कमेंट कर सकते है हमें उम्मीद है इस पोस्ट के माध्यम से आपको काफी कुछ सिखने को मिला होगा

0 Comments