खुद का जूते चप्पल की दुकान कैसे शुरू करे | how to start footwear business


आज कल हर लोग अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है मगर सभी के मन में डर भी होता है की कौन सा बिज़नेस शुरू करे क्या यह बिज़नेस चलेगा की नहीं ऐसे सवाल मन में जरूर आते होंगे अगर आप भी खोलना चाहते है अपना बिज़नेस तो बहुत ही सही जगह पर आ चुके है जी हाँ आज लोग को हम जूते चप्पल की दुकान कैसे शुरू करते है इसके बारे में पुरे डिटेल्स में बताने वाले है यह एक ऐसा बिज़नेस है जो हर सीज़न में चलता है और इसका मार्किट ज्यादा कम नहीं होता लेकिन किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में सम्पूर्ण जानकरी जरूर ले ले आए जानते है इस बिज़नेस को कैसा शुरू किया जा सकता है

फुटवियर बिजनेस प्लान

सबसे पहला काम आपको अपने बिज़नेस का प्लान तैयार करना है इससे आपको सभी बाते आसानी से समझ आएगी बिज़नेस प्लान को तैयार करने के लिए आप इसमें शुरू से लास्ट तक जितने भी कार्य होते है होते उसका प्रॉपर प्रोजेक्ट प्लान बनाए इससे आपको आपके बिज़नेस में कितना इन्वेस्ट होने वाला है और कितना लाभ होने वाला है बहुत आसानी से समझ में आ जाएगा

आप इस बिज़नेस प्लान में अपने दुकान की ओपनिंग से मार्किटिंग का तक का डेटा दाल सकते है सबसे पहले आप अपने ग्राहक का रिपोर्ट जरूर बनाए आपके ग्राहक कैसा समान को पसंद करते है इसके लिए आप अपने एरिया को अच्छे निरछन कीजिए उससे आपको जानकारी मिलेगा और उसी प्रकार के सामान को अपने शॉप में रखिए

जूता चप्पल की दुकान खोलने के लिए क्या करे

अगर अपने अपने बिज़नेस का प्लान बना लिए आपको उसी आधार पर कार्य करना होगा इसके लिए आप सबसे पहले एक ऐसा जगह का तलाश करे जहा पर आप अपने शॉप खोल सके जूता चप्पल की दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 1000 स/फ जगह की आवश्कता होती है अगर आपके ग्राहक कम या ज्यादा है तो साइट छोटा बड़ा लेना पास सकता है दुकान को लेते समय ध्यान रखे की आपका जो दुकान है मार्किट के बिच में होना चाहिए इससे आपको मार्कटिंग करने में आसानी होती है किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे प्रथम काम होता है सही जगह का चयन अगर आप ऐ अच्छा से कर लेते है आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है

जूता चप्पल की दुकान को डिज़ाइन कराए

आज कम बहुत लोग ऐसे दुकान में जाना पसंद करते है जहाँ अच्छे सामान कम रेट पर मिले और जो भी सामान है उसका उनको अच्छे से दिख पाए इसके लिए आप अपने दुकान की डिजाइन कुछ इस प्रकार से करने की ग्राहक को सारे सामान अच्छे दिख पाए इसमें आप अच्छे रेख ,टेबल ,कुर्सी ,लाइट ,शीशा आदि का उपयोग करे इससे आपके दुकान का लुक अच्छा दिखेगा

जूते चप्पल मॉल सप्लाई के लिए होलसेलर के संपर्क करे

अगर आपका दुकान बन के तैयार हो गया तो आपको आप अपने दुकान में ब्रांडेड और नोनब्रांडेड दोनों तरह के सामान को रखना होगा जैसा ग्राहक की मांग आए उसको वैसा ही सामान दे इसके लिए आप ऐसे बहुत सारे होलसेलर की दुकान होती है हर एरिया में आप वहा से माल मांगा सके है सबसे पहले ध्यान रखे की नई डिजाइन की सामान को अपने दुकान में ज्यादा रखे इसके लिए आप हर प्रकार के डिजाइन को जितने आपके जितने आपके दुकान में जगह है उतना खरीद सकते है आपको शुरू में कम सामान ही रखना है पर ज्यादा डिजाइन रखना है आप सारे सामान को 6 पीस में मगवा सकते है

जूता चप्पल की दुकान के लिए लाइसेंस

अब आपको अपने दुकान के लिए लाइसेंस लेने की भी आवश्कता होगी अगर आप छोटे अस्तर पर अपने काम को शुरू कर रहे है आपको MSME पंजीकरण और आपकी सेल आपका ज्यादा और आप GST के कैटेगरी में आते है आपको GST पंजीकरण भी करना होगा अगर आप किसी गाँव में इस बिज़नेस को छोटे अस्तर पर शुरू कर रहे है आप सिर्फ MSME पंजीकरण करा कर अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते है

जूता चप्पल की दुकान खोलने में लाभ कितना होगा

अगर इस बिज़नेस में लाभ बात करे तो जूते चप्पल बनाने के बिज़नेस से कम ही मुनाफा होता है अगर अपने जूते चप्पल बनाने की बिज़नेस कैसे शुरू करे इसको नहीं पढ़े है आप तो आप उसको देख़ सकते है इस बिज़नेस में मुनाफा की बात करे तो आपको एक हर आइटम पर अलग अलग मुनाफा होता है अगर आप नोनब्रांडेड सामान भी बेचते है आपको इसके ज्यादा मुनाफा हो सकता है और ब्रांडेड सामान में थोड़ा कम होता है इस बिज़नेस में आपको 20% से 40 %तक का लाभ होता है अगर आप इस बिज़नेस को किसी अच्छे भीड़ भाड़ वाले जगह पर खोलेंगे आपको 20 से 30 हजार आसानी से कमा सकते है

जूता चप्पल की दुकान में कितना निवेश होता है

अगर इस बिज़नेस में निवेश की बात करे तो निर्भर करता है आप कितने जगह और कितने माल के साथ अपने बिज़नेस को शुरू करते है अगर आप इसको मीडियम लेबल पर शुरू करते है इसमें आपको 2 से 3 लाख तक का निवेश हो सकता है और अगर आपका दुकान नहीं और आप इसे बनवा रहे है इसमें आपका खर्चा बढ़ सकता है और आप आप ज्यादा ब्रांडेड सामान का मेल रखते है तो आपको इसमें थोड़ा ज्यादा निवेश हो जायगा लेकिन आप अपने बिज़नेस प्लान के साथ कम सकते है तो आप आसानी से इतने खर्च के साथ अपने बिज़नेस को शुरू कर पाएगे

जूते चप्पल बिज़नेस के लिए पैसा की व्यवस्था

आप आप जूते चप्पल की दुकान को शुरू कर रहे है आपको इसके लिए पैसा की व्यवस्था करना जरुरी है इसके लिए आप सबसे पहले अपने घर वाले या रिस्तेदार से मदद ले सकते है इसमें आपको ज्यादा निवेश नहीं होने वाला है अगर आप प्रयास करते है आपको आपको इसके लिए पैसा की व्यवस्था हो सकता है अगर आपके पास बहुत ही कम पूंजी है आप इसे छोटे अस्तर पर शुरू कर सकते है

जूते चप्पल की दुकान की मार्केटिंग कैसे करें

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे मुख्य कार्य होता है स बिज़नेस की सही से मार्कटिंग अगर आप अपने बिज़नेस की सही से मार्कटिंग कर लेते है तो आप इस बिज़नेस को आसानी से चला सकते है इसके लिए आप सबसे पहले आपके शॉप की इस प्रकार से मार्कटिंग करनी होगी

पहला कार्य =>अपने शॉप को ऐसा जगह पर ले जहाँ ज्यादा लोगो की जनसख्या हो इसके लिए आप भीड़ भाड़ वाले इलाके का चयन कर सकते है

दूसरा कार्य =>आपको अपने दुकान को अच्छे से डिजाइन करना है और सामान को ऐसे रखना है जहा पर ग्राहक को अच्छे से दिखाए दे

तिसरा कार्य =>आप अपने दुकान का एक अच्छा सा नाम रखे और उसको अपने दुकान के बहार बैनर या पेंट के माध्यम से लिखवा दे इससे लोगो को आपके दुकान के बारे में पता चलेगा

चौथा कार्य =>आपको अपने शॉप में हर प्रकार के सामान को रखना है और नई नई डिजाइन को रखना है जो मार्किट में नया हो

पांचवा कार्य =>आपको ग्राहक से अच्छे भाव से बात चित करना है और जितना हो सके कम मुनाफे के साथ अपना काम कीजिए शुरू आपको सिर्फ अपना खर्च निकलना है जब आपका शॉप चलने लगेगा फिर आप जो चाहे कर सकते है

ऐसे कुछ मार्कटिंग आइडियाज के साथ जूते चप्पल की दुकान शुरू कर सकते है और आप ग्राहक की मांग को समझिए जैसा ग्राहक मांग रहा है वैसा ही सामान को दिखाए अगर आप इस आइडियाज को अपनाते है तो आप अपने बिज़नेस में सफल हो सकते है

Conclusion(निष्कर्ष)

आज की बिज़नेस आइडियाज में हमने यह जाना की जूता चप्पल की दुकान कैसे खोले अगर आप भी इस बिज़नेस को शुरू करने वाले है आपको बहुत ही बातें आपको यहां सिखने को मिली होगी हमें उम्मीद है आपको इस पोस्ट से काफी कुछ सिखने को मिला होगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको किसी भी प्रकार के मदद के लिए आप हमें कमेंट कर सकते है

0 Comments