दोस्तों जब आप चाय की दुकान की बात करते है तब आपको अपने प्रधानमंत्री की जरूर याद आती होगी जब कोई चाय बेच कर प्रधानमंत्री बन सकता है तो आप चाय की दुकान कैसे नहीं खोल सकते है आज कल ऐसे भी कुछ लोग है जो एक कप चाय को लाखो में बेच देते है अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे आपको पता चल जाएगा तो आप बहुत ही आसानी से चाय की दुकान खोल सकते है दोस्तों चाय की दुकान खोलने के लिए आपको अलग अलग तरीके की चाय को बनाने की जानकारी होनी चाहिए अगर आप चाय की दुकान खोलना चाहते हैं सबसे पहले सीख ले या आपको जानकारी है तो आप आसानी से खोल सकते हैं आइए जानते हैं
चाय कितने प्रकार की होती है
दोस्तों चाय की प्रकार की बात करें तो चाय काफी प्रकार की होती है अमूमन हमारे भारत में लोग चाय को चार से पांच तरीके से पसंद करते हैं दूध की चाय नींबू की चाय हर्बल चाय ग्रीन टी आदि इसके अलावा भी और बहुत सारे चाय होते हैं जैसे
- अदरक वाली चाय
- इलाइची वाली चाय
- मसाले वाली चाय
- तंदूरी चाय
- पुदिने वाली चाय
- ब्लैक टी
ऐसे कुछ चाय हमारे भारत में बहुत ही फेमस है बहुत लोग इसे पीना काफी पसंद करते हैं अगर आप भी चाय के बिजनेस को शुरू करते हैं तब काफी आसानी से बिजनेस को चला सकते हैं अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं
चाय की दुकान कैसे बनाए
अगर आप चाय की दुकान के बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको काम करना होगा इसके लिए आपको एक दुकान की आवश्यकता होगी अगर आपके पास पैसा है तो आप दुकान को किराए पर भी ले सकते हैं अगर नहीं है तो आप कहीं रोड के साइड में अपना दुकान लगा सकते हैं चाय की दुकान बनाते समय ध्यान रखें कि आप जहां पर चाय की दुकान बना रहे हैं वहां अच्छी साफ सफाई हो और आप भी अपने दुकान की साफ सफाई का ध्यान रखें
चाय की दुकान को कहां खोलें
अगर आप चाय की दुकान खोलने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए सही जगह का चुनाव करना अति आवश्यक है अगर आप सही जगह का चुनाव नहीं करते हैं तो आप अपने बिज़नेस में फेल हो सकते हैं इस बात का ध्यान रखे चाय की दुकान ज्यादातर ऐसे जगह पर चलती है जैसे
- बस स्टेण्ड के पास
- रेलवे स्टेशन के पास
- चौक चौराहे पर
- बैंक के बहार
- सरकारी दफ्तर के बहार
- हाइवे के किनारे
- पार्क या गार्डन के पास
- कोट के बहार आदि
अगर आप कैसे जगह पर आपने चाय की दुकान को खोलते हैं तो आप काफी जल्दी अपनी दुकान को अच्छी पोजीशन पर ला सकते हैं और प्रतिदिन का आप अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं प्रतिदिन
चाय की दुकान खोलने के लिए जरूरी सामान
अगर आप चाय की दुकान को खोल रहे हैं तो आपको कुछ सामान रखना जरूरी होता है आप अपनी आवश्यकता के अनुसार से समान को रख सकते हैं लेकिन कुछ सामान ऐसे होते हैं जिसे आपको रखना जरुरी होता है जैसे
- गैस चूल्हे की व्यवस्था
- बैठने के लिए टेबल ,कुर्सी ,मेज की व्यवस्था
- चाय बनाने का बर्तन
- दूध रखने के लिए बड़ा बर्तन
- शुद्ध पानी की व्यवस्था
- चाय वाली बिस्किट
- चाय के गिलास एवं कप का व्यवस्था आदि
ऐसे कुछ सामान को देखकर आप अपनी चाय की दुकान का बिजनेस शुरू कर सकते हैं आप अपने आवश्यकता के अनुसार सभी सामान रख सकते हैं अगर आप चाय की दुकान पर मिट्टी के चूल्हे का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले मिट्टी के चूल्हे को बनवाना पड़ेगा और आप तंदूरी चाय को बनाना चाहते है तो इसके लिए तंदूरी चाय भठी बनाना होगा
चाय बनाने की सामग्री की व्यवस्था
दोस्तों चाय बनाने में अनेकों सामान की आवश्यकता होती है इसके लिए आप अपने बाप के मार्केट से होलसेल सामान को खरीद सकते हैं आप अपने आवश्यकता का हिसाब से सामान को खरीदें जिस सामान की जरूरत है उसे ख़रीदे चाय बनाने की बिशेष सामग्री के रूप के ऐसे कुछ सामान को ख़रीदे जैसे
- अच्छी क्वालिटी वाली चाय पत्ती
- चीनी और मीठा
- दूध (पैकेट या गाय का )
- इलाची
- अदरख
- नीबू
- काफी (जरूरत होने पर )
- चरपता
- आदि
ऐसे कुछ सामग्री को हम चाय बनाने के लिए उपयोग करते हैं आप अपने आवश्यकता के अनुसार से भी इसे खरीद सकते हैं चाय बनाना एक कला होता है और जिसके हाथ में जितना कला होता है उतना ही अच्छा बनता है आप लोग को पता होगा
चाय की दुकान के लिए लाइसेंस एवं पंजीकरण
दोस्तों आप किसी भी बिज़नेस को शुरू करना चाहते है आपको इसके लिए लाइसेंस की आवश्कता होती है अगर आप चाय की दुकान को किसी कस्बे या गांव में खोल रहे है पंचायत से अनुमति जरूर ले और आप शहरी एरिया में अपना शॉप खोल रहे है इसके नगर निगम से पंजीकरण करा ले आप इसके लिए MSME रजिस्टेशन अवश्य करा करे इससे आपको अपने दुकान की पहचान भी मिल जाएगा इसके बनाने के बाद आप अपने दुकान को अच्छी तरह से चला पाएगे
चाय का ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे
अगर आप चाय की ऑनलाइन बिज़नेस को करना चाहते है इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनवाना होगा उसके माध्यम से आप चाय की ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते इसमें आप अनेको प्रकार की चाय को सेल कर सकते है मेरा सुझाव है की अगर आप चाय की ऑनलाइन बिज़नेस को करना चाहते है इसे एक बड़े सिटी से शुरू करे जैसे दिल्ली मुंबई अमृतसर चेन्नई आदि ऐसे कुछ शहर से ऑनलाइन बिज़नेस को शुरू करे दोस्तों बहुत लोग ऑफिस में काम करते है उनके पास इतना समय होता नहीं है की वह चाय पिने बहार जाए आप ऐसे लोग को टारगेट कर सकते है और अपना सर्विस दे सकते है
अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस को शुरू करना चाहते है इसके लिए आपको अधिक निवेश के साथ एक टीम तैयार करना होगा ऑनलाइन चाय के बिज़नेस शुरू करने में सबसे बड़ा चेलेंज आएगा चाय के मूल्य का इसका इतना काम रेट होता है इसे आप पहुंचते है उसका ही ज्यादा रेट हो जाएगा लेकिन आप अपने बिज़नेस का ब्रांड बना लिए तो आपको चाय सेलिंग में कोई समस्या नहीं होगा छोटे अस्तर के व्यापारी इस बिज़नेस को शुरू न करे इससे घटा हो सकता है ऐ ज्यादा निवेश वाली बिज़नेस है
चाय के बिज़नेस में निवेश
अगर आप छोटे अस्तर से चाय का दुकान खोल रहे है इसके लिए आपको 5 से 10 हजार रुपए की आवश्कता होगी ऐ निर्भर करता है आप किस प्रकार के दुकान को खोलना चाहते है अगर आप अच्छे से मीडियम निवेश के साथ दुकान को खोल रहे है 20 से 40 हजार तक की निवेश होगा और आप बड़े लेबल की चाय की दुकान एवं ऑनलाइन बिज़नेस को शुरू कर रहे है इसमें आपको 3 से 4 लाख तक की निवेश होगा बाकि आपके कार्य पर निर्भर करता है
चाय के बिज़नेस में लाभ एवं मुनाफा
अगर कोई भी व्यापारी इस बिज़नेस को शुरू करता है सबसे पहला चीज देखना होता है उस बिज़नेस में लाभ कितना होगा अगर आप चाय के बिज़नेस को छोटे अस्तर पर शुरू करते है और आप डेली का 100 चाय भी सेल के देते है और आपको 1 चाय की कीमत 5 रुपया होता है 100 *5 =500 और 100 कप चाय बनाने मे 100 से 150 रुपया निवेश होगा आप देख सकते है इसमें 300 से 350 रुपया मुनगा होगा इसमें आप चाय को ज्यादा भी सेल कर सकते है और आप चाय के अलावा और भी कुछ सामग्री को सेल करते है उसका मुनाफा अलग होगा अगर आप मान के चलिए तो प्रतिदिन का 500 रुपया आसानी से कमा सकते है यानि महीने है 15000 हजार कमा सकते है
अगर आप अपने शॉप मीडियम अस्तर या बड़े अस्तर पर शुरू करते है इसके अनुसार मिला सकते है आप कितना मुनाफा कमा सकते है जितना आप अपने बिज़नेस में निवेश कीजिएगा उतना ही आपका मुनाफा होगा
चाय की दुकान चलने का तरीका | मार्कटिंग
दोस्तों चाय के दुकान सभी लोग खोल लेते है मगर चलाने का सही तरीका नहीं होने कारन उनकी सेल काफी काम होती है इसके लिए आप ऐसे कुछ कार्य को करे
- सबसे पहले आप अपनी दुकान की एक अच्छे से नाम रखे इसके लिए आप अपने नाम से रख सकते जिससे आपका नाम राजू है तो राजू चाय दुकान आदि से आप रख सकते हैं
- अपने दुकान की नाम को आप शहर के नाम या कुछ डिफ्रेंट नाम से भी रख सकते है जैसे पटना की फेमस चाय ,दिल्ली की चाय दुकान या बेवफा चाय दुकान आदि आप रख सकते है जिससे बहुत सारे ग्राहक आपके पास आएगी
- आप अपने दुकान पर बैठने और पिने का अच्छा व्यवस्था रखे ⊗ दारू पिने की नहीं ⊗ पानी पिने की साथ ही अपने शॉप को साफ सुथरा तरीके से रखे
- आप अपने चाय की सेल बढ़ाने के लिए किसी बड़े ऑफिस ,कॉलेज ,स्कूल आदि से आर्डर ले सकते है इससे आपके दुकान की सेलिंग काफी ज्यादा हो जायगा
- सबसे मत्वपर्ण बात आप अपने ग्राहक से अच्छे और मीठी तरीके से बात करे अगर आप अच्छे से बात करते है आपका ग्राहक आपके पास ही आएगा ऐ एक ऐसा बिज़नेस जिसे एक बार पसन्द आ गया तो फिर कही नहीं जयेगा
Conclusion (निष्कर्ष)
आज की बिज़नेस आइडियाज में हमने चाय की बिज़नेस कैसे शुरू करे इसके लिए कितना इन्वेस्मेंट लगेगा चाय के बिज़नेस शुरू करने के लिए क्या तरीका अपनाना होगा चाय की बिज़नेस की मार्किंग कैसे करे और चाय का सेल कैसे बड़े हमने यह भी जाना हमे उम्मीद है आप लोग ाक के बिज़नेस आइडियाज से काफी कुछ सिखने को मिला होगा आप कब अपना बिज़नेस को शुरू कर रहे है उसका जानकारी कमेंट के मध्यम से जरूर दे और इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है
0 Comments