Direct selling future in india / Future of direct selling in hindi


भारत एक प्रगतिशील अर्थात Developing देश है, जहाँ आने वाले समय में सभी industries में Growth की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं। क्योंकि भारत मे अभी डायरेक्ट selling इंडस्ट्री उतनी विकसित नही हो पाई है। जितना कि विकसीत देशो में है।

भारत मे डायरेक्ट सेलिंग का फ्यूचर क्या है?, यह सवाल सबके मन मे एक बार जरूर आया होगा क्योंकि जब भी आप कोई नया field का चुनाव करते हैं तो उसके ऊपर Research जरूर करते है। 

आइये हम आपको कुछ और पहलुओं के बारे में बताते हैं कि फ्यूचर ऑफ डायरेक्ट सेलिंग इन इंडिया कहा तक जा सकता है और कहाँ तक Growth की संभावनाएं रखता है। future of multi level marketing कहाँ तक safe है।

यदि हम पूरे विश्व की बात करे तो world federation of direct selling association (W.F.D.S.A.) के 2019-20 के रिपोर्ट के अनुसार पूरे वर्ल्ड में नेटवर्क मार्केटिंग में कार्यरत लोगो की संख्या लगभग 120 मिलियन है। पूरे विश्व मे लगभग 15 मिलियन लोग Multi level Marketing में कैरियर के रूप में कार्य कर रहे हैं।

पूरे विश्व मे बहुत सारे लोग ऐसे है जो network marketing को पार्ट टाइम करते हैं जिनकी संख्या लगभग 44 मिलियन है। Direct selling में लगभग 60 मिलियन लोग सिर्फ प्रोडक्ट्स यूजर हैं।

अब बात करते हैं कि पूरे विश्व के 120 मिलियन लोग नेटवर्क ममार्केटिंग तो करते है। लेकिन क्या इस Industry में महिलाओं का कुछ योगदान है या नही। पूरे विश्व मे लगभग 74% महिलाएं नेटवर्क मार्केटिंग करती है और लगभग 26% पुरुष नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं।

Direct selling industry के एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी हमारे देश मे Network marketing industry से कुल 17000cr का टर्नओवर होता है। जो Direct selling future in india 2025 तक लगभग 64500cr का आंकड़ा पर कर देगी ।

यह रिपोर्ट फेडरेशन ऑफ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की तरफ से आया था जिससे यह भी साफ साफ पता चलता है कि 2025 तक भारत मे लगभग 1.8 बिलियन लोग नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री से self Employeed होंगे।

अक्सर हमारे सामने बहुत सारे New Joinings के यही सवाल होते है कि Direct selling future kya hai. लोगो का सवाल करना सही है क्योंकि हमारे भारत में Network Marketing को लेकर Guidelines बहुत बाद में आया है।

हमारा भारत अभी Network Marketing में बहुत पीछे चल रहा है।आइये अलग अलग देशो के जनसंख्या और वहाँ होने वाले Direct selling Turnover की बात करते हैं और साथ ही साथ Direct selling turnover in india की बात करते हैं।

  • United state of America की जनसंख्या लगभग 33 करोड़ है USA में लगभग 18600000 Direct saler हैं और नेटवर्क मार्केटिंग से लगभग 244300 करोड़ का टर्नओवर होता है।
  • Thiland की जनसंख्या लगभग 7 करोड़ है। Thailand में लगभग 11336181 direct saler हैं। और Direct selling से लगभग 19572 करोड़ का turnover होता है।
  • China की जनसंख्या लगभग 140 करोड़ है China में लगभग 535000 Direct saler हैं। और Direct selling से लगभग 240037 करोड़ का turnover होता है।
  • Malaysia की जनसंख्या लगभग 3.24 करोड़ है। लगभग 425000 Direct saler हैं। और Direct selling से लगभग 32655 करोड़ का टर्नओवर होता है।
  • Taiwan की जनसंख्या लगभग 2.36 करोड़ है। लगभग 295000 Direct saler है। और direct selling से लगभग 27594 करोड़ का टर्नओवर होता है।

जबकि हमारे india की जनसंख्या 135 करोड़ है और India में 2020 के data के अनुसार लगभग 5102231 डायरेक्ट saler है जबकि 2020 में Direct selling का टर्नओवर लगभग 10591 करोड़ है। जो कि जनसंख्या के हिसाब से बहुत ही कम है। आने वाले समय मे फ्यूचर ऑफ डायरेक्ट सेलिंग बहुत ही बेहतरीन होने वाला है।

    0 Comments