इस लेख में आज बात करेंगे Master card क्या है ? (what is Mastercard in Hindi ) मास्टर कार्ड कैसे बनाये , मास्टर कार्ड के फायदे आदि के बारें में आपको विस्तार से बतायेंगे | आपने एटीएम कार्ड , डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर mastercard ,visa card और rupay card लिखा हुआ देखा होगा ,आज हम इस लेख में mastercard के बारें में जानेंगे , बहुत से लोग बिना जानें इसका दूसरा मतलब निकालते हैं , पर आज हम आपको mastercard से जुड़े जितने भी सवाल हैं आपको इसका जबाब बतायेंगे |
Master card क्या है? (what is Mastercard in Hindi )
mastercard एक बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवाएं ( multinational financial services ) देने वाली कंपनी हैं , इसका मुख्यालय purchase,harrison,new york, united states पर स्थित है | mastercard multinational financial services corporation का गठन 16 दिसम्बर 1966 को हुआ था , mastercard के जरिए हमलोग दुनिया के किसी भी बैंक से दुसरे बैंक में पैसे की लेनदेन कर सकते हैं , जब आप किसी मॉल या दुकान में चीजों की खरीदारी करने जाते हो , तब पेमेंट करने के समय आपको pos ( point of sale ) मशीन में कार्ड डालने होते हैं और आपका पेमेंट हो जाता हैं , इसी पेमेंट को mastercard जैसे कंपनीयां पूरा करते हैं , पहले लोग अलग अलग बैंकों में पैसे की ऑनलाइन लेनदेन नहीं कर पाते थे , इसी समस्या को देखते हुए mastercard जैसे कंपनीयां ने अपने सेवाएं देना शुरू कर दिया | mastercard पहले सिर्फ united states में वित्तीय सेवाएं प्रदान करते थे , mastercard ने धीरे धीरे पुरे विश्व में अपने वित्तीय सेवाएं देना शुरू कर दिया , अब mastercard 160 देशों में सेवाएं देता है |
मास्टर कार्ड के फायदे :
मास्टर कार्ड दुनियाभर में अपने वित्तीय सेवाएं देते हैं , लगभग 160 देशों में mastercard से पैसे की ऑनलाइन लेनदेन होते हैं , मास्टर कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं नीचें हम आपको मुख्य फायदें बता रहें हैं :
⦁ mastercard के जरिये आप किसी भी दुसरे बैंक के ATM मशीन से पैसे निकाल और जमा कर सकते हो |
⦁ mastercard से आप इंटरनेशनल ऑनलाइन लेनदेन भी कर सकते हो , आप किसी भी इंटरनेशनल वेबसाइट से चीजों को खरीद सकते हो |
⦁ mastercard पुरे विश्व में accepted होते हैं , जब आप विदेशों में ट्रेवल या कोई काम करने जाओगे तब mastercard से विदेशों में भी लेनदेन कर पाओगे |
⦁ mastercard के सिक्यूरिटी सिस्टम बहुत तगड़े होते हैं , जब आप पैसे की ऑनलाइन लेनदेन करोगे पैसे सही जगह में पहुँच जायेंगे |
मास्टर कार्ड कैसे बनाये ?
mastercard को बनाने के लिए आपको किसी भी बैंक में अकाउंट बनाने होंगे , बैंक अकाउंट बन जाने के बाद आपको बैंक वाले से कहना होगा , आपको mastercard की आवश्यकता है , बैंक वाले आपको फॉर्म देंगे , आपको उस फॉर्म को भरना है , इसके बाद आप बैंक में फॉर्म को जमा कर दो , कुछ दिन बाद पोस्ट द्वारा आपके घर पर mastercard पहुंचा दिया जाएगा, इस तरह से आप mastercard को बनवा सकते हो |
मास्टर कार्ड onilne कैसे बनाये ?
ऑनलाइन mastercard कार्ड बनाने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग की अकाउंट होना अनिवार्य है , तभी आप घर बैठे mastercard बनवा सकते हैं , नेट बैंकिंग में अकाउंट बनाने के लिए आपको ब्रांच से सम्पर्क करना होगा , और आपको बैंक के अधिकारी से नेट बैंकिंग के बारें में जानकारी प्राप्त करना होगा , जानकारी लेने के बाद बैंक के मैनेजर आपका नेट बैंकिंग में अकाउंट बना देंगे |
नेट बैंकिंग में अकाउंट बनने के बाद आप उसके जरिए बहुत बैंक से जुड़े हुए काम को घर बैठे कर सकते हैं,
FINAL ANALYSIS :
इस लेख में हमने जाना Master card क्या है ? (what is Mastercard in Hindi ) इसके फायदे क्या है , आदि , अगर अभी भी आपके मन में mastercard से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हो , हम आपके कमेंट कर जबाब जरुर देंगे , what is Mastercard in Hindi पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |
0 Comments